नई दिल्ली, अगस्त 5 -- DA Hike: एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। खबर है कि जुलाई-दिसंबर के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की घोषणा दिवाली के आसपास की जाएगी। डीए में 3% की बढ़ोतरी होगी। इस तरह डीए मौजूदा 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। बता दें कि जनवरी 2025 में सरकार ने DA में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी की, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो गया। उस समय कर्मचारियों में थोड़ी निराशा भी देखी गई थी, क्योंकि उम्मीदें इससे कहीं अधिक थीं।क्या है डिटेल पिछले 12 महीनों के मुद्रास्फीति के आंकड़ों और सूत्र-आधारित गणना के आधार पर डीए को साल में दो बार (हर छह महीने में) संशोधित किया जाता है। श्रम ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 1 अंक बढ़कर 145 पर रहा।जून के CPI-IW आंकड़े आ गए बता दें कि श्रम ब्य...