नई दिल्ली, जून 3 -- Tata technologies deal: टाटा टेक्नोलॉजीज में अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉक डील के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में 2.1% हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। कुल ब्लॉक साइज 634 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिसमें डील के लिए फ्लोर प्राइस 744.5 रुपये प्रति शेयर तय किए जाने की संभावना है। फ्लोर प्राइस वर्तमान बाजार मूल्य से 3% कम रहने की उम्मीद है। बता दें कि अभी एनएसई पर टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 769 रुपये है।टीपीजी की कितनी हिस्सेदारी टाटा टेक्नोलॉजीज में टीपीजी के पास 2,43,80,305 इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी है। यह 6.01% के बराबर है। टीपीजी ने टीपीजी राइज क्लाइमेट एसएफ पीटीई लिमिटेड के माध्यम से कंपनी में निवेश किया है।टाटा टेक्नोलॉजीज का...