नई दिल्ली, अगस्त 1 -- Tata steel share price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील को जून तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। इस तिमाही नतीजे के बाद अब शुक्रवार को कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर की कीमत में 3 फीसदी की गिरावट आई और भाव 153 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर करीब 4 पर्सेंट टूटकर 152.55 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। टाटा स्टील के शेयर को लेकर एक्सपर्ट ने भी अपना टारगेट प्राइस दिया है।क्या कहते हैं एक्सपर्ट एमके ग्लोबल ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों में लागत में कमी एक प्रमुख फोकस क्षेत्र रहा, जिसमें कंपनी ने 2,900 करोड़ रुपये की परिचालन दक्षता दर्ज की। एमके ने कहा कि 12-18 महीनों में 11,500 करोड़ रुपये की दक्षता हासिल करने का लक्ष्य महत्वाकांक्षी प्रतीत होता है। हम मांग ...