नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Kotak mahindra bank result: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा तीन प्रतिशत घटकर 3,253 करोड़ रुपये रह गया। इस बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 3,344 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। अब सोमवार को बैंक के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। बता दें कि बैंक के शेयर की कीमत 1.72% घटकर 2186.85 रुपये पर आ गई। कितनी रही बैंक की आय सितंबर तिमाही के दौरान कोटक बैंक की कुल आय बढ़कर 16,239 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 15,900 करोड़ रुपये थी। बैंक ने तिमाही के दौरान 13,649 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 13,216 करोड़ रुपये था।बैंक के ब्याज आय और मा...