नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- PM Awas Yojana-Gramin (PMAY-G): केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की है जिसका फायदा ग्रामीण इलाके के लोगों को मिलता है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) भी ऐसी ही एक योजना है। इस योजना में लाभार्थियों को 3% कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। आइए इस सरकारी स्कीम के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।योजना के बारे में 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की शुरुआत की गई, जिसका लक्ष्य समाज के सबसे गरीब वर्गों के लिए आवास मुहैया करना था। योजना के लाभार्थियों का चयन तीन-स्टेज के वेरिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। इसके जरिए सरकार सुनिश्चित करती है कि सहायता सबसे योग्य व्यक्तियों तक पहुंचे।योजना के तहत पैसे का इंतजाम...