नई दिल्ली, जून 28 -- यात्रा चाहें छोटी हो या फिर बड़ी बहुत से लोग ट्रेन से ट्रैवल करना ज्यादा पसंद करते हैं। पूरी सुविधा के साथ चलने वाली ट्रेन यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाती हैं। रोजाना बहुत से लोग ट्रेन में ट्रैवल करते हैं लेकिन फिर भी रेलवे के कई नियमों और सुविधाओं से अनजान हैं। यात्री ट्रेनों में ज्यादा से ज्यादा 24 कोच हो सकते हैं। सभी कोच में सुविधाएं कुछ अलग होती हैं। अगर आप ऐसी कोच में यात्रा करना पसंद करते हैं, तो आपने देखा होगा की टिकट बुकिंग के समय पर कुछ ट्रेनों में 3E और 3AC कोच टिकट की उपलब्धता होती है। दोनों कोच के टिकट दाम में भी फर्क होता है। बहुत से लोग इन कोच को एक मानते हैं, लेकिन दोनों में फर्क है। यहां हम बता रहे हैं 3E और 3AC कोच में क्या अंतर है और चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसल करने के नियम क्या है।3E और 3...