नई दिल्ली, मई 20 -- DLF Share Price: रियल्टी कंपनी DLF के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में अपना शुद्ध मुनाफा 39% बढ़ाकर 1,282 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया है। यह बढ़त कंपनी की बेहतर कमाई और लग्ज़री होम्स की मांग से हुई है। पूरे 2024-25 वित्तीय वर्ष में DLF की सेल्स बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।6 रुपये का डिविडेंड देने का प्रस्ताव DLF के शेयर की कीमत मंगलवार को 5% उछली। दोपहर 12 बजे के करीब यह 3.84 पर्सेंट ऊपर 766 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। मुनाफे में 39% की बढ़त का कारण कंपनी की आमदनी बढ़ना बताया गया। गुरुग्राम में 'द डहलियाज' नामक लग्ज़री प्रोजेक्ट की तगड़ी बिक्री से सेल्स बुकिंग में 44% का उछाल आया। पिछले साल (2023-24) में कंपनी की सेल्स बुकिंग 14,778 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने ...