नई दिल्ली, अगस्त 20 -- रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड की शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई है। रीगल रिसोर्सेज के शेयर बुधवार को BSE में 39 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 141.80 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 38.24 पर्सेंट के फायदे के साथ 141 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में रीगल रिसोर्सेज के शेयर का दाम 102 रुपये था। रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 12 अगस्त 2025 को खुला था और 14 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 306 करोड़ रुपये तक का था। लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयररीगल रिसोर्सेज लिमिटेड (Regaal Resources) के शेयर शानदार लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर BSE में 5 पर्सेंट से अधिक टूटकर 131.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, NSE पर रीगल रिसोर्सेज के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट क...