नई दिल्ली, अगस्त 30 -- कम दाम में स्मार्टवॉच, ईयरबड्स या फिर नेकबैंड तलाश रहे हैं, जो जस्ट कोर्सेका ने भारतीय बाजार में नए ऑडियो और वियरेबल डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं। इस कलेक्शन में TWS सीरीज (SKYE TWS, सिल्वर TWS और स्नैपर TWS), नेकबैंड सीरीज (स्टैलियन स्टार नेकबैंड, स्टैलियन कोर नेकबैंड, स्टैलियन वेव नेकबैंड, स्टैलियन इको नेकबैंड और स्टैलियन प्रो नेकबैंड) और स्मार्टवॉच सीरीज (सिग्नेचर स्मार्टवॉच और स्काईवॉच प्रो स्मार्टवॉच) शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये है। चलिए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में सबकुछ...TWS सीरीज (SKYE, Silver, Snapper) SKYE TWS, सिल्वर TWS और स्नैपर TWS हाई-क्वालिटी वाले ऑडियो के लिए 10 एमएम ड्राइवर्स से लैस हैं और 40 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं। ये ब्लूटूथ वर्जन 5.4 पर काम करते हैं, जो 10 म...