जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- पूर्वी सिंहभूम में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत संचालित आदि सेवा पर्व गुरुवार को संपन्न हो गया। जिला प्रशासन की ओर से यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक संचालित किया गया। इस दौरान 399 जनजातीय गांवों में ग्रामसभा आयोजित की गई। विजन 2030 के तहत ग्रामीण आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, पोषण और किसान कल्याण जैसी योजनाओं पर चर्चा की गई एवं ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में ग्रामीणों को बताया तथा विकास कार्यों की समीक्षा की। ग्रामीणों को उनकी सहभागिता से विकास को गति देने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत स्तर पर जनजागरूकता, पारदर्शिता एवं ग्राम विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना है। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं और सु...