एटा, सितम्बर 26 -- पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में शुक्रवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के 37वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 396 अंक प्राप्त कर मेरठ प्रांत ऑल ओवर चैंपिनयन बना है। शुक्रवार को स्टेडियम में समापन समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र डोमेश्वर साहू ने अन्य अतिथियों के साथ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित, पुष्प अर्पित करके किया गया। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने मंचासीन अतिथिगण का परिचय एवं सम्मान कराया। विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र मंत्री डॉ. एल एस विष्ट ने समारोह का व्रृत्त निवेदन प्रस्तुत किया। चार गुना 100 मीटर रिले में मेरठ प्रांत प्रथम स्थान पर रहा। अंडर 17 किशोर वर्ग में चार गुणा 100 मीटर रिले में मेरठ प्रांत प्रथम रहा। अंडर-19...