प्रयागराज, सितम्बर 20 -- अपराध पर नियंत्रण व आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर जोन की पुलिस ने शुक्रवार रात अभियान चलाकर 395 संदिग्ध व्यक्तियों और 846 वाहनों की चेकिंग की। कुल 198 वाहनों का चालान किया गया और पांच वाहन सीज किए। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त नगर जोन के पर्यवेक्षण में चले अभियान में कोतवाली पुलिस ने 25 वाहन व 35 व्यक्तियों, शाहगंज पुलिस ने 35 वाहन व 18 व्यक्तियों, खुल्दाबाद पुलिस ने 18 वाहन व 13 व्यक्तियों, कैण्ट पुलिस ने 40 वाहन व 15 व्यक्तियों, सिविल लाइंस पुलिस ने 137 वाहन व 31 व्यक्तियों, शिवकुटी पुलिस ने 45 वाहन व 10 व्यक्तियों, कर्नलगंज पुलिस ने 22 वाहन व 8 व्यक्तियों, जार्जटाउन पुलिस ने 48 वाहन व 18 व्यक्तियों, कीडगंज पुलिस ने 56 वाहन व 23 व्यक्तियों, अतरसुइया पुलिस ...