कोडरमा, जुलाई 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। लंबित राजस्व मामलों के त्वरित समाधान को लेकर उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल मुख्यालयों में 19 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक विशेष राजस्व कैंप आयोजित किए गए। कैंपों का उद्देश्य दाखिल-खारिज, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से जुड़े 30 दिनों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करना था। कैंपों के दौरान दाखिल-खारिज से संबंधित कुल 395 मामलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 223 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें से 217 रैयतों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मौके पर ही शुद्धि पत्र (दाखिल-खारिज स्वीकृति संबंधी प्रमाण) हस्तगत कराया गया, जिससे लाभुकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिली। इसी अवधि में राजस्व संबंधी 460 मामलों का भी तत्काल निस्तारण किया ...