अररिया, फरवरी 22 -- सिकटी पुलिस ने कालू चौक पड़़रिया वार्ड 11 में की कार्रवाई गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल से शराब लाकर बेचता था खेप सिकटी । एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्ता सूचना के आधार पर कालू चौक पड़रिया वार्ड नंबर 11 से 395 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। सिकटी थाना के एसआई विनोद कुमार के आवेदन पर सिकटी थाना में मामला दर्ज कर पकड़े गये शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिकटी थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिकटी थाना क्षेत्र के कालू चौक पड़रिया वार्ड नंबर 11 निवासी मो आजम नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर अपने घर पर लाया है। सूचना के आधार पर गश्ती में तैनात सिकटी थाना के एसआई विनोद कुमार अन्य पुलिस बलों के साथ जैसे हीं कालू चौक पड़रिया वार्ड न...