मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- साहेबगंज। माधोपुर हजारी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा बुधवार को दसवां लाभांश वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 395 दुग्ध उत्पादकों के बीच 5,03670 रुपये लाभांश बांटा गया। तिमुल की अध्यक्ष सुशीला देवी ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के सफल उद्यम से ही तिमुल सुदृढ़ हो रहा है। पूर्व अध्यक्ष रामसजीवन राय ने कहा कि पशुओं में अनेक बीमारियां हो रही हैं। उन्होंने पशुपालकों को पशुओं का टीकाकरण कराने और मिनरल खिलाने का सुझाव दिया। प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने कहा कि यहां के किसान जागरूक हैं। समारोह में दातव्य निधि से दस महिलाओं के बीच साड़ियां वितरित की गईं। चंद्रिका सिंह, राणा प्रताप यादव, दुग्ध शीतक केंद्र प्रभारी अरुण पंडित, सचिव शंकर राय, सुरेंद्र पांडेय, सत्येंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, प्रितेश कुमार आदि मौज...