प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता केंद्र सरकार की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 में 1,57,721 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 394 केंद्र बनाए गए हैं। अलीगढ़ में सर्वाधिक 10483 अभ्यर्थियों के लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं। कौशाम्बी के 5699 बच्चों के लिए 14 केंद्र है। प्रयागराज के 4215 बच्चे दस केंद्रों पर परीक्षा देंगे। बुलंदशहर में 4141 बच्चों के लिए छह और जौनपुर के 4067 बच्चों के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (एससी एवं एसटी के लिए 5 प्रतिशत छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण और वर्तमान सत्र 2025-26 में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्थानीय निकाय (परिष...