गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम। हरियाणा में घटते लिंगानुपात पर प्रभावी अंकुश लगाने और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने मंगलवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे राज्य के सभी एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) तथा अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर पैनी नज़र रखें ताकि कोई भी अवैध लिंग जांच तथा गर्भपात न हो सके। सुधीर राजपाल प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार के लिए गठित टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने अवैध लिंग जांच एवं गर्भपात के मामलों की गहन समीक्षा की। आंगनवाड़ी वर्करों पर भी गिरेगी गाज लिंगानुपात सुधार के प्रयासों में ढिलाई बरतने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की 393 आंगनवाड़ी वर्कर...