बगहा, मार्च 2 -- बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 278 ग्रामीण सड़कों की सूरत संवरेगी। 392 करोड़ रुपये से सड़को का पुनर्निमाण, नवीनीकमरण व सात वर्षों तक रख-रखाव किया जाएगा। योजना से ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा 1 डिवीजन क्षेत्र के बगहा-1 में 13, लौरिया में 19, बगहा-2 डिवीजन के भितहा में 29, मधुबनी में 8, पिपरासी में 11, ठकराहा में 8, बेतिया डिवीजन के बैरिया में 26, बेतिया में 3, योगापट्टी में 25, मझौलिया में 16, नौतन में 19, नरकटियागंज डिविजन के चनपटिया में 41, गौनाहा में 23, मैनाटांड़ में 20, नरकटियागंज में 40 और सिकटा में 9 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के साथ पुनर्निमाण किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया फाइनल होते ही ...