कटिहार, जून 21 -- कटिहार। कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने कटिहार सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू-भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने मां गंगा के नाम पर बिहार की जनता को छलने का काम किया है। न गंगा को स्नान या पीने योग्य बनाया गया, न बाढ़ नियंत्रण को लेकर कोई ठोस पहल हुई। गंगा सफाई में लापरवाही को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिहार सरकार पर Rs.50 हजार का जुर्माना लगाया है। गंगा सफाई पर उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक नमामि गंगे योजना के तहत बिहार को Rs.3,914.53 करोड़ मिले। लेकिन 13 में से सिर्फ 7 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू हैं। सभी गुणवत्ता मानकों पर असफल हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के 67 नालों से रोज 1046.24 मिलियन लीटर गंदा पानी बिना सा...