समस्तीपुर, जून 27 -- समस्तीपुर। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (बीएसटीडीसी) ने समस्तीपुर में मुक्तापुर मोईन को पर्यटनस्थल के रूप में विकसित करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। यहां बनने वाले लेकफ्रंट का टेंडर पटना स्थित निर्माण कंपनी मेसर्स रामा एंड संस ने ली है। आने वाले कुछ दिनों में इसका काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई थी। लेकफ्रंट परियोजना को 37.96 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। इसके बाद 25 अप्रैल को 39.81 करोड़ की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई। मात्रा के बिल के आधार पर अनुमानित लागत 37.96 करोड़ थी। निर्माण कार्य शुरू होने की तिथि से 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। बताया गया है कि 4 जून को बीएसटीडीसी के पटना मुख्यालय में तकनीकी बिड मूल्यांकन बैठक ...