सहरसा, फरवरी 13 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाया जा रहा है। अपार आईडी निर्माण हेतु बच्चों का डेमोग्राफिक डाटा (नाम, जन्म तिथि एवं लिंग) यू डाईस प्लस तथा आधार में समान होना अनिवार्य है। लेकिन अधिकतर छात्रों का अपार आईडी नहीं बन रहा है। अपार आईडी बनाने के दौरान हेडमास्टर को छात्रों का नामांकन पंजी में आंकड़े संशोधन करने का निर्देश दिया है। जानकारी अनुसार जिले के 1758 स्कूलों में नामांकित 327997 छात्रों में 194554 छात्रों का ही अपार आईडी बना है। जिसके अनुसार मात्र 39.67 प्रतिशत ही अपार आईडी जिले में बन पाया है। जिले में बन रहे कम अपार आईडी को लेकर समीक्षा के क्रम में विभाग को जानकारी मिली की बच्चों के नाम, जन्म तिथि, लिंग, माता-पिता का नाम नामांकन पंजी एवं आधार में एक समान नहीं होने के का...