पीलीभीत, अप्रैल 27 -- अप्रैल महीने का आखिरी सप्ताह तपिश बढ़ा रहा है तो वहीं बिजली आपूर्ति के फाल्ट भी बढ़ने लगे हैं। बार-बार लाइन ट्रिप और फाल्ट से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी की वजह से सड़कों पर आवाजाही भी कम ही रही। तराई में यूं तो 35 और 36 डिग्री तापमान अधिकतम रहता है। पर इस बार गर्मी का असर ऐसा है कि लोगों के अप्रैल माह की गर्मी ही होश उड़ा रही है। सुबह दस बजते ही सूरज की किरणें लोगों को परेशान कर रही हैं। गर्मी में बार-बार होने वाले फाल्ट भी मुसीबत से कम नहीं है। पसीना-पसीना हो रहे लोगों की हालत इतनी खराब है कि थोड़ी देर के लिए बिजली जाने से लोगों का हाल बेहाल हो जा रहा है। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम तापमान 39.2 और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया है। ताप लगातार बढ़ेगा। वीकेंड यान...