लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- लखीमपुर। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उनकी फैमिली आईडी बनाई जा रही है। फैमिली आईडी में परिवार के सभी सदस्यों का पूरा विवरण दर्ज रहता है। एक परिवार एक पहचान के तौर पर फैमली आईडी बनाई जा रही है। जिले में 39 हजार परिवारों की फैमिली आईडी स्वीकृत हो गई है। इनमें से करीब 27 हजार फैमिली आईडी बनकर आ गई हैं। अर्थ एवं संख्या विभाग इनको ब्लॉक वार छांटकर सचिवों व लेखपालों के माध्यम से बंटवाने की तैयारी में है। डीएसटीओ अरविन्द वर्मा ने बताया कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वह फैमिली आईडी बनाने के लिए तुरंत आवेदन करें जिससे फैमिली आईडी बन सके। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है उनका राशन कार्ड नम्बर ही फैमिली आईडी है। वहीं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको फैमिली आईडी बनवाना है। जिले में एक लाख 32 हजार परिवा...