प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। परिषदीय विद्यालय में न्यून छात्र उपस्थिति के कारण मार्च महीने में 64 विद्यालयों के सभी कार्मिकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी थी। इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल, मई एवं जुलाई में छात्र उपस्थिति में वृद्धि और सुधार के मद्देनजर बीएसए देवब्रत सिंह ने 39 विद्यालयों के सभी कार्मिकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दी गयी प्रतिकूल प्रविष्टि समाप्त कर दी गई है। जिन 39 स्कूलों की प्रतिकूल प्रविष्टि समाज की गई है उनमें पिछले तीन महीनों में छात्र उपस्थिति 60 प्रतिशत या अधिक अधिक रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...