धनबाद, जून 3 -- धनबाद धनबाद रेल मंडल के 39 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने कर्मचारियों को उनके सेवा काल का समापक भुगतान का चेक वितरित कर उनके स्वस्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीआरएम ने इस मौके पर कहा कि मंडल प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समापक भुगतान की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। मंडल प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर है। मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमारी, सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...