विकासनगर, नवम्बर 8 -- 39 साल बाद चालदा देवता अपने मूल स्थान कचटा में विराजमान होंगे। जौनसार बावर क्षेत्र के खत कोरू के कर्मचारी मंडल की जौनसार बावर भवन विकासनगर में शनिवार को हुई बैठक में देवता के कचटा आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही व्यवस्थाओं की रूप रेखा भी तय की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए खत के सदर स्याणा सुनील दत्त जोशी ने बताया कि चालदा महाराज का कचटा गांव में भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। अब देवता के आगमन से पूर्व मंदिर परिसर में शेष कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1987 में चालदा महाराज ने कचटा से थैना की यात्रा आरंभ की थी और अब लगभग 39 वर्ष बाद पुनः देवता अपने मूल स्थल कचटा में विराजित होंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर समूचे खत क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। बैठक में समिति के...