चमोली, नवम्बर 6 -- लगभग चार दशकों के लंबे इंतजार के बाद डूंगरी गांव में नैणी माता देवरा यात्रा का भव्य आयोजन एक बार फिर होने जा रहा है। 39 वर्षों बाद आयोजित की जा रही इस धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा की तैयारियों को लेकर डूंगरी गांव में एक व्यापक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया। जेठुलीबार से शुरू होकर छः माह तक चलने वाली इस देवरा यात्रा के सफल संचालन हेतु गठित समिति में अनिल उनियाल को अध्यक्ष, शिशुपाल सिंह नेगी को कोषाध्यक्ष, कांता प्रसाद सती को सह-कोषाध्यक्ष, हरेन्द्र दानू को सचिव, सुरेन्द्र दानू को प्रबंधक, वीर फरश्वाण को सह-प्रबंधक और वीर सिंह गुसाई को सह-सचिव चुना गया। समिति गठन की इस बैठक में ग्राम प्रधान मंजू देवी, क्षेत्र पंचा...