भागलपुर, जनवरी 20 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंपानगर के मदनीनगर चौक स्थित एक मैदान में सैकड़ों की तादाद में बुनकरों ने सोमवार को बुनकर शहादत दिवस मनाया। इस दौरान शहीद बुनकर शशि कुमार, मो. जहांगीर और गंगा प्रसाद को अतिथियों, नेताओं समेत समिति के लोगों ने यादकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सह नगर निगम वार्ड सात के पार्षद मो. नेजाहत अंसारी ने कहा कि आज 39वां बुनकर शहादत दिवस है। एकजुट होकर हम बुनकर संकल्प लें की जो सपना शहीद बुनकर के अधूरे रह गए उन्हें हम पूरा करेंगे। 19 जनवरी 1987 से लेकर आजतक बुनकरों ने अपनी बुनियादी समस्या को दूर करने की मांग को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ी, लेकिन 39 साल बीत गए बुनकरों की एक भी मांग सरकार ने पूरी नहीं की। निगम के डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने ...