अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- चौखुटिया। गंगा आरती घाट पर ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत आंदोलन 39 वें दिन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान आमरण अनशन पर बैठे ललित नैनवाल का चौथा दिन रहा। लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गंगा आरती घाट पर हुई बैठक में लोगों ने अंतिम समय तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही। जब तक स्पष्ट स्वास्थ्य नीति के साथ सीएचसी में मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं नहीं बनती आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...