नई दिल्ली, अगस्त 26 -- वाराणसी के भिखारीपुर स्थित एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ने अपने 39 वर्षों की यात्रा में पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अत्याधुनिक संसाधन, उन्नत तकनीक, अनुभवी चिकित्सक और मरीजों के प्रति संवेदनशील सेवा भावना इन सभी के समन्वय ने एपेक्स को क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का एक मजबूत स्तंभ बना दिया है। यह संस्थान निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। 20 मिनट 7 सेकंड में सबसे तेज घुटना प्रत्यारोपण का विश्व रिकॉर्ड इसके चिकित्सा कौशल का प्रमाण है। साथ ही, एशिया रिकॉर्ड में भी कई उपलब्धियां दर्ज हैं मसलन, एक दिन में 14 रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण, आधुनिकतम IGRT रेडिएशन तकनीक से 175 कैंसर मरीजों का एक दिन में इलाज और एक दिन में 104 कैंसर मरीजों का रिहैबिलिटेशन।एपेक्...