कौशाम्बी, मई 17 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के नबीपुर स्थित कार्यालय में शुक्रवार की शाम को नगर पालिका प्रशासन व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान नगर पालिका में लगने वाले जाम, नाली-पटरी, पानी, बिजली सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में नगर पालिका भरवारी द्वारा बंद किये गये जोन कार्यालयों को पुन: शुरू करने की पर विचार करने को कहा गया। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के प्रमुख चौराहों पर राहगीरों के लिए पौशाला की व्यवस्था किये जाने, राहगीरों के लिए नगर पालिका द्वारा यात्री शेड बनाये जाने को व्यापारियों ने कहा। मीटिंग में आये सुझाव को नगर पालिका द्वारा कलम बंद किया गया। साथ ही नगर पालिका के अधिशाषी अधि...