वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सर्विलांस सेल और एसओजी की सूचना पर बड़ागांव पुलिस ने मोबाइल लूट के तीन आरोपियों को इदिलपुर अंडरपास के निकट से धर दबोचा। इनमें एक बी.कॉम का छात्र भी है। आरोपियों के पास से 39 मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों में राजातालाब के ढढोरपुर निवासी नितेश पांडेय, रमसीपुर निवासी चंदन पटेल, रोहनिया के गंगापुर निवासी जुगेश कुमार मौर्य हैं। सभी पढ़ाई भी करते हैं। इसमें नितेश बी.कॉम छात्र है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल के अलावा दो लैपटॉप 1200 नगद, घटना में प्रयुक्त दो बाइकें भी बरामद हुईं। पुलिस के अनुसार शिवपुर के चिथरियापुर निवासी जितेंद्र पटेल से बीते 19 जून को मोबाइल लूट बाबतपुर से शिवपुर जाते समय हुई थी। 24 जून को इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। बड़ागां...