मोतिहारी, जनवरी 6 -- मोतिहारी। लॉयन्स क्लब के तत्वावधान में तीसरा निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को संस्कार नेत्रालय में किया गया। शिविर में 39 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जिला आईएमए अध्यक्ष डॉ टीपी सिंह ने क्लब के सेवा कार्य की प्रशंसा की। क्लब अपने संकल्प मिशन 365 में अभी तक कुल 103 ऑपरेशन करा चुकी है। अध्यक्ष लायन रेणु लोहिया ने बताया कि क्लब गांव में जाकर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कैम्प लगाकर लोगों को प्रेरित करेगा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश श्रीवास्तव ने किया। शिविर में क्लब सचिव सुनिता जायसवाल , शिविर चेयरपर्सन डॉ अशोक कुमार, अनिल अग्रवाल, नवीन निशांत, प्रमोद लोहिया, मनीष राज, चंदू मिश्रा, मधुसूदन जालान , अंगद सिंह, राकेश गुप्ता, डॉ राकेश चंद्रा, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थि...