मोतिहारी, मई 15 -- तेतरिया (निसं)। बीपीएससी से चयनित टीआर ई 3 के चयनित शक्षिकों ने तेतरिया बीआरसी में पहुंच कर पदस्थापना पत्र प्राप्त किया। बीईओ राम उमेद मश्रि ने बताया कि 39 में से 34 शक्षिकों ने पदस्थापना पत्र प्राप्त किया। सभी शक्षिक, शक्षिकिा से कहा कि अपने अपने वद्यिालय में जाकर योगदान कर बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...