गोरखपुर, अगस्त 14 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रेलवे स्टेशन रोड पर सिंचाई विभाग के नलकूप परिसर की नजूल की 13.53 एकड़ जमीन पर टि्वन टॉवर की तर्ज पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय के भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। गुरुग्राम की चयनित फर्म की ओर से निर्माण कार्य 01 सितम्बर 2025 से शुरू कर 30 नवम्बर 2028 तक यानी 39 माह में पूरा किया जाएगा। फर्म 269.63 करोड़ रुपये में निर्माण कार्य पूरा करेगी। अधिशासी अभियंता राकेश प्रताप ने अनुबंधन की प्रक्रिया निर्धारित 10 दिन की अवधि में पूर्ण कर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके इसके लिए मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर नलकूप परिसर में संचालित सभी कार्यालयों को जीडीए टॉवर, गोलघर के चतुर्थ, पंचम और षष्टम तल पर 1600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा नलकूप पर...