हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। शासन के निर्देश पर विद्यालयों का विलय किया गया था। जिस वजह से बच्चों को काफी परेशानियां नए विद्यालयों में जाने में उठानी पड़ रही थी। अब शासन के निर्देश पर ऐसे विद्यालय जिनकी दूरी एक किलोमीटर से अधिक थी। उनका विलय अब निरस्त कर दिया गया है। इस बाबत बीएसए की ओर से आदेश जारी किया गया है कि 39 विद्यालयों के बच्चे अपने पुराने स्कूल में ही पढ़ाई करेंगे। कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का विलय दूसरे विद्यालयों में किया गया था। इस व्यवस्था के चलते छोटे बच्चों को विद्यालय की दूरी अधिक होने के कारण सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। विद्यालयों का विलय कर दिए जाने का जमकर विरोध शिक्षक संगठनों के स्तर से किया गया। दबाव शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों के पास तक पहुंच रहा था। पिछले दिनों शासन की ओर से 50 से कम छात्र संख्य...