शामली, मई 8 -- जिले में दो माह पहले सीडीओ सहित क्षिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 97 परिषदीय विद्यालयों का निरक्षण किया था। जिसके चलते जिले भर में 39 विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनियमिताओं के मिलने से नोटिस जारी किए गए थे। इनमें से पांच स्कूल बंद मिले थे। वही अभी भी तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापको ने अपना स्पष्टीकरण नही दिया है। अब सीडीओं ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों पर कठौर कार्यवाही चेतावनी दी है। गत फरवरी माह में सीडीओ ने एक टीम बनाकर जिले के 97 विद्यालयों का निरीक्षण कराया था। जिसके चलते सीडीओ द्वारा सवेरे अचानक प्राईमरी स्कूलों का निरीक्षण करने से पांच विद्यालय मौके पर बंद पए जाने के कारण विद्यालयों के बाहर बच्चे बैठे मिले थे, लेकिन स्कूलों में ताले लटके मिले थे। यही नहीं विद्यालय...