मेरठ, मार्च 16 -- मेरठ। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) लोगों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा व कल्याणकारी योजनाओं के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उभयलिंगी व्यक्तियों के पहचान पत्र व प्रमाणपत्र जारी करने के लिए पोर्टल/वेबसाइट transgender.dosje.gov.in पर ऑनलाइन फार्म भरकर पंजीयन कराने, प्रमाण-पत्र व परिचय-पत्र जारी कराने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। 39 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के प्रमाण पत्र व परिचय पत्र जारी किये गए और अधिक से अधिक ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों को इस योजना से जोड़ने व उनके प्रमाणपत्र जारी कराने के बारे में बताया गया। सीडीओ नूपुर गोयल ने बताया कि पोर्टल पर पंजीकृत ट्रांसजेंडर गरिमा गृह, कौशल विकास प्रशिक्षण, चिकित्सीय सहायता/बीमा व स्कॉलरशिप आदि की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। सीडीओ ने लोकसभा...