मधुबनी, अक्टूबर 4 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धनौजा पंचायत अंतर्गत हरियरी गांव गोली कांड में थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त किया है। मंगलवार रात को पुलिस ने छापेमारी करते हुए 39 जिंदा कारतूस सहित कुल 43 कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना में अलग से कांड दर्ज किया गया है।जानकारी हो कि थाना क्षेत्र के हरियरी गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में मारपीट व गोली फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।जख्मी वीणा कुमारी पति कामेश्वर यादव के आवेदन पर थाना में कांड दर्ज किया गया था,जिसमें कुल 14 लोगो को अभियुक्त बनाया गया है।थाना में दर्ज कांड के मुताबिक वे लोग जमीन पर खुट्टा गाड़ रहे थे जिसपर शिवकुमार यादव अपने पक्ष के लोगो के साथ आकर मारपीट करते हुए पांच लोगों को जख्मी कर दिया, जिसमें महेश यादव एवं निर्भय यादव को अनुमंडली...