बलरामपुर, जनवरी 10 -- ललिया संवाददाता। शिवपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शासन ने ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस योजना के अंतर्गत व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विकास खंड की 39 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य एवं पोषण सत्रों का आयोजन किया गया। आयोजित सत्रों के दौरान गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा पाँच वर्ष तक के बच्चों का वजन, लंबाई, पोषण स्तर एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पोषण अभियान में पात्र लाभार्थियों को नियमित टीकाकरण, आयरन एवं फोलिक अम्ल की गोलियाँ, पोषण संबंधी परामर्श तथा स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन आशा कार्यकर्ताओं, सहायक नर्स एवं आंगनवाड...