बरेली, जून 17 -- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत किसानों के आश्रितों को सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सहायता राशिन वितरित की गई। बरेली में दुर्घटना में जान गंवाने वाले 39 किसानों के आश्रितों को 1.95 करोड़ की धनराशि के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। सोमवार शाम को तीन बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभागार में लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम का संजीव प्रसारण हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने आश्रितों को सहायता राशि दी। कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने किसानों के पात्र आश्रितों को प्रतिकात्मक चेक वितरित किए। तहसील सदर के 03, आंवला के 16, बहेड़ी के 9, मीरगंज के 6, नवाबगंज 01, तथा फरीदपुर के 4 आश्रित परिवारों को 1.95 करोड़ की आर्थिक सहायता का वितरण किया गया। इस मौके पर सांसद ...