संवाददाता, सितम्बर 28 -- यूपी के हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीमा की रकम के लिए एक युवक ने मां-बाप को मार डाला। शक होने पर बीमा कंपनी ने मुकदमा लिखाया तो पूछताछ में बेटे ने ही दोनों की हत्या का राज खोला। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के मुताबिक मेरठ के गंगानगर निवासी मुकेश सिंघल की बीमा पॉलिसी चल रही थी। मुकेश सिंघल एक व्यक्ति के साथ गंगा स्नान करने गए थे। लौटते समय वाहन की चपेट में आकर वह घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनके बेटे विशाल ने बीमा कंपनी में पैसों के लिए दावा किया। बीमा कंपनी ने जांच की तो उसे संदेह हुआ, मृतक का कई कंपनियों में तकरीबन 39 करोड़ का बीमा था, कई कंपनियां बीमे का पैसा दे भी चुकी थीं। इस पर बीमा कंपनी ने पुलिस से शिकायत ...