जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- टैगोर सोसाइटी का 39वां जमशेदपुर पुस्तक मेला 14 नवंबर से रवीन्द्र भवन परिसर साकची में शुरू होने जा रहा है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सह एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर (डॉक्टर) गौतम सूत्रधार और विशिष्ट अतिथि सह अर्का जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक सह नियंत्रक डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव के साथ सोसाइटी के पदाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे। यह जानकारी सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधुरी ने रवीन्द्र भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेला में सिर्फ हिन्दी, अंग्रेजी, बांग्ला, उर्दू के अलावा संथाली के 67 प्रकाशकों के 200 स्टॉल होंगे। इसकी तैयारी चल रही है। इसका समय सामान्य दिनों में दोपहर दो से साढ़े आठ बजे जबकि शनिवार व रविवार को सुबह 10 से शाम साढ़े आठ बजे तक होगा। समापन 23 नवंबर को होगा। सभी पुस्तको...