नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Tata Investment Q4 Results: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, सोमवार बाजार बंद होने के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 38% गिरकर 37.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने 60.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।क्या है डिटेल कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू 71.2% घटकर 16.4 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 57 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 27 रुपये (270%) का डिविडेंड देने की सिफारिश भी की है। इसका पेमेंट सालाना आम बैठक के ...