नई दिल्ली, जनवरी 30 -- विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले करुण नायर ने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल होने की कभी उम्मीद नहीं थी, मगर हां वह टेस्ट क्रिकेट में जरूर वापसी करना चाहते हैं। नायर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे, जिसके बाद कहा जा रहा था कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड के लिए चुना जाना चाहिए। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी खुलासा किया था कि स्क्वॉड चुनते हुए करुण नायर के बारे में बात की गई थी, मगर उन्हें चुना नहीं गया। यह भी पढ़ें- CT का मेजबान पाकिस्तान मुश्किल में, ना बने स्टेडियम और ना ही हुआ स्क्वॉड का ऐलान करुण नायर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो टूर्नामेंट से पहले मैं इस बारे में नहीं सोच र...