नई दिल्ली, अगस्त 14 -- मिडलसेक्स की टीम ने उस समय कोहराम मचाया जब उन्होंने इंग्लैंड में जारी घरेलू वनडे कप में 388 रनों का टारगेट चेज कर डाला। यह यूके क्रिकेट के इतिहास में चेज किया गया अब तक का सबसे बड़ा टारगेट है, वहीं लिस्ट ए की बात करें तो मिडलसेक्स की टीम सबसे बड़ा टारगेट चेज करने की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। मिडलसेक्स की इस हैरतअंगेज जीत के हीरो सैम रॉबसन रहे जिन्होंने इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए 169 रनों की पारी खेली। हैरानी की बात यह है कि मिडलसेक्स ने यह टारगेट 12 गेंदें और 5 विकेट शेष रहते हासिल किया। लिस्ट ए में चेज हुए सबसे बड़े टारगेट की बात करें तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। अफ्रीकी टीम ने 2005/06 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रनों का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे। 20 स...