गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर। बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए पशुपालन विभाग ने पोल्ट्री फार्मों में जांच तेज कर दी है। शनिवार को पशुपालन विभाग की टीम ने गोरखपुर में पोल्ट्री फार्मों से 212 नमूने लिए हैं। जबकि, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज से 175 नमूने लिए गए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि गोरखपुर मंडल से कुल 387 नमूने लिए गए हैं। इनकी जांच के लिए सैंपल आईआरवीआई बरेली रविवार को भेजा जाएगा। बताया कि 179 सैंपल गुरुवार को लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है। रिपोर्ट आने के बाद जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा। बताया कि अभी पोल्ट्री फार्म पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। किसी भी पोल्ट्री फार्म पर चूजों के मरने की खबर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...