नई दिल्ली, जुलाई 30 -- पेनी स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में बुधवार को अच्छी तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 42.57 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पांच साल में ही अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है। पिछले पांच साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर 38000 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 63.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 32 रुपये है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। 10000 रुपये के बना दिए 38 लाख रुपये से ज्यादाहजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects) के शेयरों ने पिछले पांच साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पेनी स्टॉक 31 जुलाई 2020 को 11 पैसे पर थे। कंपनी ...