पटना, मई 22 -- Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में गुरुवार को एसआई, एएसआई और हवलदार के दनादन ट्रांसफर हुए। पुलिस मुख्यालय की ओर से एक साथ 1777 हवलदार, 386 एएसआई (जमादार) और 482 एसआई (दारोगा) के तबादला एवं पदस्थापन के आदेश जारी किए गए। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इससे पहले 6 मई को बिहार पुलिस ने करीब 20 हजार सिपाहियों का एक साथ ट्रांसफर किया था, हालांकि पटना हाई कोर्ट ने इस पर हाल ही में रोक लगा दी है। पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को दारोगा, जमादार और हवालदारों के तबादला संबंधित आदेश जारी किए। सभी पुलिसकर्मियों को नई जगह पर जल्द से जल्द ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार में चुनावी साल में लगातार ट्रांसफर हो रह हैं। दो दिन पहले राज्य सरकार ने 12 आईएएस, 6 आईपीएस अधिकारियों क...