अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक गुरूवार को डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। एलडीएम अशोक कुमार सोनी ने आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक में जमा अनक्लेम्ड डिपोजिट को उसके वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, अब तक 386 उपभोक्ताओं को 01 करोड़ 70 लाख की धनराशि री-क्लेम की गई है। जिले का सीडी-रेशियो कम रहने पर जिलाधिकारी द्वारा बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि सीडी-रेशियो को 60 प्रतिशत तक पहुॅचाने के लिए एमएसएमई, कृषि एवं बड़े उद्योगों को अधिक से अधिक ऋण वितरित किया जाए। वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा में पाया गया कि आवंटित लक्ष्य 16232.46 करोड़ के सापेक्ष सितंबर तिमाही तक कुल उपल...